नाले के किनारे बन जहरीली शराब, आबकारी विभाग ने की कार्रवाई


सुनहरा संसार 


 


ग्वालियर। सहायक आबकारी आयुक्त संदीप शर्मा के नेतृत्व में जलालपुर गांव के नाले की सरकारी भूमि पर आबकारी दल की व्यापक कार्यवाही में 200 लीटर 10 ड्रम लाहन एवं 70 लीटर हाथभट्टी की मदिरा जप्त की गई ।


 नाले के किनारे की जमीन पर बरसात के कारण फिसलन युक्त होने के कारण जब्ती की कार्रवाई में अमले को खासी दिक्कत का सामना करना पड़ा, जिसमें कुछ ड्रम जब्त नहीं किए जा सके। उक्त मदिरा लाहन की कुल कीमत 75 हजार रुपये से अधिक आंकी जा रही है, सामग्री को जब्त कर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। आबकारी दल में उपनिरीक्षक मनीष द्विवेदी, अपर्णा विश्वकर्मा, प्रधान आरक्षक- शिवनंदन शर्मा, राजेन्द्र पाठक, सुरेश दिसोरिया, नरेश चौहान, आर सी शर्मा, राकेश मिश्रा, खेमराज मोदी। आरक्षक- सुनील सिंह, शिवराज गुर्जर, प्रकाश सखवार, शेखर पवार, उत्तम दीक्षित, मथुरा प्रसाद, रमेशबाबु शक्य, पंकज शर्मा, संजय भदोरिया कीी अहम रही।