प्रदेश के भांजे - भांजियों को मामा की बड़ी सौगात


सुनहरा संसार 


मध्य प्रदेश में मामा के नाम मशहूर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को सरकारी नौकरियों को लेकर बड़ा ऐलान किया। मुख्यमंत्री ने कहा है कि प्रदेश की सरकारी नौकरियां अब केवल राज्य के बच्चों को ही दी जाएंगी और इसके लिए हम आवश्यक कानूनी प्रावधान करने जा रहे हैं।


 


मुख्यमंत्री ने वीडियो संदेश जारी कर कहा, 'आज मध्य प्रदेश सरकार ने प्रदेश के युवाओं के लिए एक महत्वपूर्ण फैसला किया है। इस फैसले के बाद प्रदेश की शासकीय नौकरियां अब केवल राज्य के बच्चों को ही दी जाएगी।


शिवराज सिंह चौहान ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, 'मध्य प्रदेश के युवाओं का भविष्य 'बेरोजगारी भत्ते' की बैसाखी पर टिका रहे, यह हमारा लक्ष्य ना कभी था और ना ही है। जो यहां का मूल निवासी है वही शासकीय नौकरियों में आकर प्रदेश का भविष्य संवारे यही मेरा सपना है। मेरे बच्चों, खूब पढ़ो और फिर सरकार में शामिल होकर प्रदेश का भविष्य गढ़ो।'