सांकेतिक
गणतंत्र दिवस से पहले दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आतंकी संगठन से जुड़े तीन संदिग्ध लोगों को गुरुवार को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक ये तीनों राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र या उससे सटे उत्तर प्रदेश में आतंकी हमला करने की साजिश रच रहे थे।
पकड़े गए संदिग्धों की पहचान ख्वाजा मोइनुद्दीन (52), अब्दुल समद (28) और सैयद अली नवाज (32) के तौर पर हुई। तीनों तमिलनाडु के रहने वाले बताए गए हैं। पुलिस के मुताबिक उनमें से दो हिंदू मुन्नानी संगठन के नेता केपी सुरेश कुमार की हत्या के मामले में सशर्त जमानत पर थे। संभावना जताई जा रही है कि तीनों लोग एनसीआर या उत्तरप्रदेश में आतंकी हमले की साजिश रच रहे थे।
उधर सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुजरात के वडोदरा के पास से एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (ATS) ने आतंकी संगठन आईएसआईएस के एक आतंकी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आतंकी का नाम जफर अली है और वह तमिलनाडु का रहने वाला है।