सुनहरा संसार -
ग्वालियर । गणतंत्र दिवस के अवसर प्रदेश के केबिनेट मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने एसएएफ ग्राउंड पर ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। इस पर श्री तोमर ने मुख्यमंत्री के पत्र का वाचन कर सरकार के संकल्प को दौहराया। लोकतंत्र की इस पावन वैला पर शासकीय विभागों तथा स्कूली छात्र - छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की झलकियां तथा झांकियों के माध्यम से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं मुख्य अतिथि श्री तोमर ने उत्कृष्ट सेवा के लिए पुलिस तथा अन्य सेवा क्षेत्रों के लोगों को सम्मानित भी किया।