अटकलों पर विराम, सिंबल पर होंगे निकाय चुनाव


सुनहरा संसार 


मध्य प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव में पार्टी सिंबल पर ही होंगे। शुक्रवार को दमोह  पहुंचे नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह ने कहा कि नगरीय निकाय चुनाव जल्द होंगे तथा  पार्टी के चुनाव चिन्ह पर ही होंगे। 



नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह के इस बयान के बाद राजनीतिक दलों में एक बार फिर सरगर्मी बढ़ना तय है। क्योंकि इससे पहले विदाउट सिंबल  यानि कि पंचायत चुनाव की तर्ज पर ( निर्दलीय) चुुनाव कराने पर जोर दिया जा रहा था । इसके चलते पार्षद बनने की चाह रखने वाले लोगों ने क्षेत्रों अपनी गोटिंया जमाना भी शुुरू कर दी थी। लेकिन आज आए मंंत्री के बयान ने उनके अरमानों पर पर पानी फेर दिया। दरअसल, काफी दिनों से इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि शायद इस बार नगरीय निकायों के चुनाव निर्दलीय रूप में लड़े जाएंगे जो पार्टी के आधारित नहीं होंगे हांं पार्टी समर्थित हो सकते हैं। लेकिन आज हटा में जयवर्धन सिंह ने कहा कि परिसीमन का काम भी लगभग पूरा हो चुका इसलिए चुनाव जल्द होंगे एक और नगरीय निकाय के चुनावों में पार्टी के आधार पर ही चुनाव लड़े जाएंगे। जयवर्धन ने यह भी कहा कि नगरीय निकाय चुनावों के लिए तैयारियां तेजी से चल रही है और जल्द इन चुनावों की तिथि भी घोषित की जा सकती है । मंत्री के बयान से पार्टी के बड़े नेताओं के सामने एक बार फिर मुसीबत होगी कि वह वार्ड के चुनाव के लिए किसका चयन करें और किसे रिजेक्ट करें।