धोखेबाज़ों के घर पर चस्पा होगा “फ़रार”


सुनहरा संसार 


 

ग्वालियर माफियाओं के खिलाफ कदम बढ़ाते कलेक्टर अनुराग चौधरी ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि धोखाधड़ी एवं गबन के मामलों में जो आरोपी फरार हैं उनके घर के बाहर बड़े-बड़े अक्षरों में “फरार” लिखाया जाए। इसके साथ ही एन्टी माफिया अभियान के तहत भी प्रभावी कार्रवाई की जाए। जिन प्रकरणों में पुलिस प्रकरण कायम किए गए हैं उनकी नियमित समीक्षा कर आगे की कार्रवाई भी सुनिश्चित की जाए। बैठक में अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भण्डारण के विरूद्ध विशेष अभियान चलाकर कार्रवाई किए जाने के निर्देश भी दिए गए। वहीं वन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वन क्षेत्र में अवैध उत्खनन करने वालों के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्रवाई सुनिश्चित करें ताकि वन माफियाओं पर लगाम लगाकर वनों का संरक्षण किया जा सके ।