कोरोना संक्रमण - पिज्जा प्रेम से 72 जिंदगियां खतरे में !


सुनहरा संसार


लॉकडाउन का ठीक से पालन न होने के कारण देश में कोरोना का खतरा कम होने के बजाय बढ़ता ही जा रहा है। जहां एक ओर देश में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 12380 हो गई है। वहीं देश की राजधानी दिल्ली से संक्रमण को लेकर हैरान कर देने वाला मामला देखने को मिला है, यहां  एक पिज्जा डिलिवरी ब्वॉय के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की खबर सामने आ रही है। 

 


 देशभर में इस जानलेवा वायरस के 1118 नए मामले दर्ज किए गए और अब तक 414 संक्रमितों की मौत हो गई है।

 


 
दिल्ली में एक पिज्जा डिलिवरी करने वाले शख्स की लापरवाही 72 परिवारों पर भारी पड़ गई है | दरअसल पिज्जा डिलिवरी ब्यॉय कोरोना पॉजिटिव निकला ,  जो साउथ दिल्ली के हौज खास और मालवीय नगर में डिलिवरी ब्यॉय के रूप में कार्य करता था | 


साउथ दिल्ली जिले के डीएम बीएन मिश्रा ने बताया कि डिलिवरी ब्वॉय के संपर्क में 72 परिवार आए थे | अभी तक इन लोगों का टेस्ट नहीं किया गया है , सभी लोगों को होम क्वारनटीन किया गया है , अगर इन लोगों में कोरोना के लक्षण मिलते हैं तो इनकी जांच की जाएगी. अधिकारियों ने इन सभी 72 परिवारों की पहचान गुप्त रखी है |