सुनहरा संसार
जहां आतंकवाद को मुंह तोड़ जबाव देकर हमारे देश की सीमाओं की रक्षा हमारे रणवांकुरे कर रहे हैं, वहीं आंतरिक स्तर पर चीन की धरती से उपजी महामारी कोरोना से युद्ध में हर आम और खास अपनी जिम्मेदारी निभाकर इसे हराने में प्राण प्रण से जुटे हैं | जिससे लड़ते हुए हमारे कई जांबाज शहीद भी हुए, तो कई युवाओं ने फर्ज की खातिर अपनी शादी की शहनाई को रोक दिया |
ग्वालियर में तैनात आरक्षक देवेन्द्र सिंह बैच नंबर 2724 ने कोरोना जैसी भयावह बीमारी में कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए कर्तव्यनिष्ठा का पालन करते हुए देश सेवा में अपनी शादी के बजाय ड्यूटी को प्राथमिकता दी | डीआरपी लाइन में पदस्थ देेेेवेन्द इस समय कोरोना पॉजिटिव पेसेंंट के कारण लॉक किए गए क्षेत्र में तैैैनात हैं |
बतादें कि मूलतः मध्यप्रदेश के दतिया जिले के जिगना निवासी आरक्षक देवेन्द्र ने मई 2018 में देश और समाज की सेवा भावना के चलते पुलिस सेवा ज्वॉइन की थी , उनके पिता बादाम सिंह स्वयं किसान है लेकिन बेटे को सरकारी सेवक बनाना चाहते थे, जिसे देवेन्द्र ने पूरा किया | इसके बाद इसी साल फरवरी में देवेन्द्र की जीवन संगनी बनने के लिए झांसी निवासी भावना का रिश्ता आया और 10 फरवरी को धूमधाम से सगाई फलदान का कार्यक्रम किया गया , तथा 4 मार्च को इंग्गेजमेंट भी सभी रिश्तेदारों को बुलाकर मनाई गई | दोनो परिवारों मे 17 अप्रैल को बच्चो की शादी को लेकर तैयारियां जोरो पर थी | इसी बीच कोरोना की दीवार सामने आ गई, अब देवेन्द्र और भावना के सामने एक तरफ नये जीवन की शुरुआत का मुद्दा था तो दूसरी तरफ फर्ज की दीवार |
लेकिन देश और समाज पर संकट तो कोई समाज का पहरेदार कैसे मुख मोड़ सकता है , देवेन्द्र ने भी ऐसा ही किया |
युवा आरक्षक ने समाज के प्रति फर्ज की जिम्मेदारी का हवाला देते हुए भावना और अपने परिजनो से बात कर शादी की शहनाई को कोरोना के खात्मे के साथ बजाने का आग्रह किया जिस पर सभी तैयार हो गए | देवेन्द्र का कहना है कि आज देश और समाज पर संकट है , कोरोना की महामारी से चिकित्सक, पुलिस , सफाई कर्मी और समाज एक जुट होकर लडा़ई लड़ रहे है , जिससे लड़ते हुए अनेक कोरोना यौद्धा शहीद भी हुए हैं , ऐसे मै अपने फर्ज से कैसे मुंह मोड़ता इसलिए मैने शादी से पहले कोरोना से लड़ने का निश्चय किया , जिसमें जीत हमारी ही होगी |
चाहते