बेरोजगारी और गृह क्लेश से तंग पिता ने तीन मासूमों के साथ लगाई कुएं में छलांग,


सुनहरा संसार 


मध्य प्रदेश के भिंड जिले में एक ह्दयविदारक घटना सामने आई है। जहां लॉकडाउन की वजह से बेरोजगार एक पिता ने गृह क्लेश के कारण अपनी तीन मासूम बेटियों के साथ कूंए में कूदकर आत्महत्या कर ली। शनिवार सुबह ग्रामीणों ने शवों को कुंए में देखा तो मामले का खुलासा हुआ। 


 


प्रााप्त जानकारी के अनुसार मामला जिले के दबोह थाना इलाके के ग्राम अंधियारी का है। जहां देर रात को राजेश रजक उम्र 42 साल, घर के पास बने कुंए में तीनों बेटियों को अपने साथ बांधकर कूद गया। राजेश मुंबई में मजदूरी करता था लेकिन लॉकडाउन के बाद वह अपने घर वापस आ गया था और यही परिवार के साथ रहता था। बताया जाता है कि पिछले कुछ दिनों से राजेश और उसकी पत्नी सुमन के बीच मनमुटाव चल रहा था। शुक्रवार की रात भी दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था लेकिन पिता ने बीच-बचाव कर माामले को शांत करा दिया था । वहीं सुबह जब ग्रामीणों ने कुंए के अंदर तैरती लाशें देखीं तो वे घबरा गए और तुरंत पुलिस को सूचित किया। सूचना के बाद मौके पर पुलिस ने प्रशासन की मौजूदगी में शवों को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा तथा मर्ग कायम कर जांच शुरू की ।