अजीबोगरीब मामला पहुंचा महिला आयोग

सांकेतिक



            पती के शरीर से आती है दुर्गंध 
सुनहरा संसार - 
बिहार महिला आयोग में अब तक का सबसे अजीबोगरीब मामला पहुंचा है, इस मामले को आयोग के लोग भी हैरान हैंं। बताया जाता है कि बिहार के वैशाली जिले की एक महिला अपने पति के साथ इसलिए नहीं रहना चाहती, क्योंकि उसका 23 वर्षीय पती प्रतिदिन स्नान और ब्रश नहीं करता हैै जिससे उसके शरीर से दुर्गंध आती है । यह मामला बिहार के वैशाली जिले के नयागांव की रहने वाली 20 वर्षीय महिला सोनी देवी का है, सोनी देवी ने अपने पति के रोज नहीं नहाने, ब्रश नहीं करने और शेविंग नहीं करने से परेशान होकर महिला आयोग का दरवाजा खटखटाया। राज्य महिला आयोग ने महिला की शिकायत पर उसके पति मनीष राम  को अपनी आदतें सुधारने के लिए दो महीने का वक्त दिया है।