सुनहरा संसार
ग्वालियर। दमोह से ग्वालियर की ओर सवारी भरकर हाईवे पर बिना दस्तावेज के फर्राटे मारती हुई ओवरलोड वीडियो कोच बस को नायब तहसीलदार ने पकड़ कर थाने के सुपुर्द किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार डबरा नायब तहसीलदार श्यामू श्रीवास्तव को किसी ने जानकारी दी कि दमोह से चलकर ग्वालियर की ओर हाईवे से जा रही एक बस ओवरलोड सवारियां भरकर दौड़ रही है। नायब तहसीलदार श्री श्रीवास्तव ने देर न करते हुए सिमरिया टेकरी पर पॉइंट लगाकर बस को रोका और चालक से बस से संबंधित दस्तावेजों की मांग की तो कोई भी दस्तावेज चालक नहीं बता सका। इस पर नायब तहसीलदार श्यामू श्रीवास्तव द्वारा बस के अंदर बैठी सभी सवारियों को नीचे उतारा गया तो सवारियों को देखकर खुद नायब तहसीलदार हैरत में पड़ गए, कि जिस बस के अंदर मात्र 65 सवारियां होना चाहिए उसमें 150 सवारियों को ठूंसा गया था। गौर करने वाली बात यह है कि दमोह से ग्वालियर के बीच लंबी दूरी में परिवहन चेकपोस्ट भी पड़ते और फ्लाइंग टीम भी, लेकिन किसी की नजर नहीं पड़ी, जबकि सूत्रों का कहना है कि बस का संचालन नियमित हो रहा था। यदि इस दौरान कोई हादसा हो जाता तो उसके लिए किसे जिम्मेदार ठहराया जाता। फिलहाल प्रशासनिक टीम द्वारा बस को जप्त कर देहात थाने में रखवा कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।