कमलाराजा में बनेगा रेन बसेरा और बच्चों के लिए झूला घर


 

सुनहरा संसार - 

ग्वालियर दक्षिण विधायक  प्रवीण पाठक ने सोमवार को कमलाराजा अस्पताल परिसर का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान विधायक पाठक ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अस्पताल में भर्ती मरीजों के अटेंडरों की सुविधा के लिए अस्पताल परिसर में ही रेन बसेरा बनाया जाए एवं यहां छोटे बच्चों एवं अस्पताल में भर्ती शिशु रोगियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए एक झूला घर स्थापित किया जाए।


इसके साथ ही विधायक पाठक ने कमलाराजा अस्पताल में आने वाले मरीजों एवं उनके अटेंडरों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए  निर्देश दिए कि अस्पताल परिसर में पुराने शौचालय को संवारा जाए तथा एक नया शौचालय कांपलेक्स भी विकसित किया जाए। इस पर अधिकारियों ने सहमति जताते हुए कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के लिए भी सहमति दे दी है ।

 

       विधायक मेडिसिन बैंक के लिए  जगह चिन्हित. 

 

 विधायक  पाठक  ने कमलाराजा अस्पताल परिसर में गरीब मरीजों को निशुल्क दवा उपलब्ध कराने के लिए " विधायक मेडिसिन बैंक" खोलने की जो घोषणा की थी उसके  लिए जगह चिन्हित कर ली गई है, जहां शीघ्र ही कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा। इस " मेडिसिन बैंक" के खुलने के बाद ऐसे मरीजों को निशुल्क दवा वितरित की जाएगी जो अपने जेब से दवा खरीदने में सक्षम नहीं है।

 

गरीब मरीजों और अटेंडरों को मिलेंगे नि:शुल्क कंवल 

ग्वालियर दक्षिण विधायक श्री प्रवीण पाठक जी ने आज कमलाराजा अस्पताल में गरीब मरीजों एवं उनके टेंडरों को निशुल्क कंबल उपलब्ध कराने के लिए भी सुविधा प्रारंभ की इसके तहत जिन लोगों को कंबल की आवश्यकता है वे यहां पर ₹150 जमा कर कंबल उपयोग के लिए ले सकते हैं एवं जब उपयोग समाप्त हो जाए तब कंबल वापस करके अपने ₹150 वापस ले सकते हैं। इस दौरान एडिशनल कमिश्नर नगर निगम दिनेश शुक्ला , अस्पताल अधीक्षक डॉ अशोक मिश्रा  एवं  कमलाराजा अस्पताल की सहायक अधीक्षक डॉ रीता मिश्रा  सहित पीडब्ल्यूडी एवं नगर निगम के अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे ।