सआभार
एसडीएम शिवानी गर्ग से माफियाओं में दहशत
सुनहरा संसार -
गुना मप्र। गुना जिले में पदस्थ एसडीएम शिवानी गर्ग के द्वारा मिलावटखोरों के खिलाफ ‘शुद्ध के लिए युद्ध’ और अतिक्रमणकारियों के खिलाफ ‘एंटी माफिया’ अभियान पूरे जोर से चलाया जा रहा है । एसडीएम की मुहिम से जहां गुना की जनता खुशी से उन्हें भवानी, लेडी सिंघम और दुर्गा जैसे अनेक नामों से अलंकृत कर रही है, वहीं माफिया जगत उनके जाने की दुआएं कर रहा है।
युवा तेज तर्रार एसडीएम शिवानी ने सीएम द्वारा माफियाओं के खिलाफ फ्री हेंड देने के बाद अपनी दबंग कार्यशैली से माफिया जगत में और खलबली मचा दी है। इससे पहले भी वे कई मामलों में अपनी वेबाक शैली और भू - माफियाओं से जमीन मुक्त कराने के लिए ट्रेक्टर मशीन चलाने को लेकर सुर्खियां बटोरती रही हैं। इस समय गुना में उनके द्वारा एक ओर सरकारी जमीन को दबंगों के कब्जे से मुक्त कराया जा रहा है , तो दूसरी ओर मिलावट खोरों पर नकेल कसने के लिए चलाए जा रहे " शुद्ध के लिए युद्ध" अभियान से भी जनता ने राहत की सांस ली है। अपनी दबंग कार्य शैैली पर शिवानी का कहना है कि वरिष्ठ अधिकारियों का मार्गदर्शन, लक्ष्य की पूर्ति तथा दायित्व बोध और जनसेवा का भाव प्रेरणा और संबल का काम करते हैं। नियमानुसार कार्रवाई के अनुरूप आगे बढ़कर टीम का नेतृत्व करने से प्रशासनिक अमला सक्रिय हो जाता है। ऐसे में हर मुकाबला लड़ा जा सकता है, इसमें भय किस बात का है ।