मप्र - CAA के विरोध में खुलकर आए भाजपा विधायक त्रिपाठी, कहा गृह क्लेश के हालात


सुनहरा संसार -


भोपाल मप्र। पार्टी लाइन से हटकर मैहर से भाजपा विधायक नारायण त्रिपाठी ने  CAA का विरोध करके पार्टी के सामने नई मुसीबत खड़ी कर दी । वहीं त्रिपाठी के इस कदम पर भोपाल से कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद  ने कहा कि नारायण त्रिपाठी का डीएनए कांग्रेसी है। बता दें कि इससे पहले भी विधायक त्रिपाठी कांग्रेस सरकार के पक्ष में बोटिंग करके सुर्खियों में आ चुके हैं। 


 मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक भाजपा विधायक ने कहा  कि धर्म के नाम पर देश का बंटवारा नहीं किया जाना चाहिए। उन्‍होंने किसी का नाम लिए बगैर कहा कि स्पष्ट करें कि या तो आप संविधान के साथ हैं या फिर विरोध में हैं। यदि संविधान के हिसाब से नहीं चलना है तो इसे फाड़ कर फेंक देना चाहिए।  उन्होंने कहा कि मैं गांव से आता हूं और वहां आज आधार कार्ड नहीं बन रहे हैं, तो बाकी कागज कहां से लाएंगे। बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी ने अपनी ही पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि वसुदेव कुटुम्बकम की बात होती है, लेकिन धर्म के नाम बंटवारा किया जा रहा है,ये गलत है।  पार्टी लाइन से हटकर बयान देने पर नारायण त्रिपाठी ने कहा कि ये मेरे दिल की आवाज हैं। त्रिपाठी का ये बयान तब आया है जब इसको लेकर पूरे देश में विरोध छिड़ा हुआ तो भाजपा CAA के पक्ष में माहोल बनाने के लिए एड़ी - चोटी का जोर लगा रही है यहां तक सोशल मीडिया का सहारा लेकर पक्ष में बोटिंग तक करा रही ऐसे में मध्यप्रदेश से भाजपा विधायक का अपनी पार्टी और CAA का खुलकर विरोध करना  भाजपा के लिए अच्छे संकेत नहीं हैं।