हजारा बिरादरी ने धूमधाम से मनाया पंजाबी पर्व लोहड़ी
सुनहरा संसार -
ग्वालियर। हजारा बिरादरी का लोहड़ी उत्सव 14 जनवरी मंगलवार को हजारा सुंदर भवन जनक गंज में श्री गणेश पूजन और मां सरस्वती की पूजन तथा वंदना के साथ प्रारंभ हुआ। शाम 7 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम आरंभ हुआ जिसमें समाज के 30 बच्चों ने देश भक्ति व डांस के गानों से अपनी प्रस्तुतियां दी जिसमें " देश है रंगीला रंगीला" जदो है आंदी है लोहड़ी दिलानू मिला दी है, लोहड़ी मैया यशोदा तेरा कन्हैया, वंदे मातरम, जैसे लोहड़ी के गीतों पर एवं बच्चों ने काली तेरी चोटी है परांदा तेरा लाल नी जैसे पंजाबी गानों पर डांस एवं गिद्दा पा कर अपनी प्रस्तुतियां दीं और इनाम पाए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं बुजुर्ग बिरादरी के राजकुमार साहनी श्रीमती सीमा सहानी का सम्मान समिति के अध्यक्ष हरीश सहानी एवं सचिव राकेश अरोड़ा ने किया साथ ही समाज की बिरादरी के प्रमुख पंजाबी परिषद चंबल संभाग के अध्यक्ष कन्हैयालाल, आनंद पंजाबी परिषद डबरा के अध्यक्ष केके सूरी, पंजाबी सेवा समिति के अध्यक्ष मोहनलाल अरोरा, तिलकराज बेरी, जयेंद्र पाल खुराना एवं समाजसेवियों में दुष्यंत सहानी, विनोद सूरी, एवं अन्य अतिथियों का सम्मान किया गया तत्पश्चात लोहडी पूजन के बाद एक दूसरे को लोहड़ी पर्व की बधाई देकर नाच गाकर खुशियां मनाई गई। कार्यक्रम संयोजक दीपानंद शास्त्री, जगदीश लाल साहनी, कमल धवन, सुनील कोहली, सतीश अरोरा, पिशोरी लाल अरोड़ा, त्रिलोक बोहरा, अरविंद धवन, संजय साहनी, हर्ष अरोरा एवं मीडिया प्रभारी राजू पंडित ने लोहड़ी कार्यक्रम को रूपरेखा दी एवं पधारे हुए अतिथियों का स्वागत वंदन कर लोहड़ी एवं मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं दी।