वार्ड 65 में सासंद ने किया 70 लाख रुपए के विकास कार्यों का भूमिपूजन


सुनहरा संसार - 


ग्वालियर। नगर निगम सीमा में आए ग्रामीण क्षेत्रों के 6 वार्डों में नागरिकों को मूलभूत सुविधाओं का लाभ मिले इसके लिए प्राथमिकता के आधार पर विकास कार्य कराए जाएंगे। उक्ताशय के विचार सांसद  विवेक नारायण शेजवलकर ने रविवार को वार्ड 65 में लगभग 70 लाख रुपए के विकास कार्यों का भूमिपूजन करते हुए व्यक्त किए। इस अवसर पर विधायक  भारत सिंह कुशवाह, क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती गीता भूपेन्द्र सिंह कुशवाह सहित बडी संख्या में क्षेत्रीय नागरिकगण उपस्थित रहे।



वार्ड 65 में नगरे की पहाडिया क्षेत्र में विभिन्न गलियों में सीसी रोड व नाली का निर्माण लगभग 40 लाख रुपए की लागत से किया जाना है। इसके साथ ही लोहार की पुलिया से बैनर्जी भवन अजय पुर तक सीसी रोड व नाली आदि का निर्माण लगभग 30 लाख रुपए की लागत से किया जाना हैै जिसका भूमिपूजन आज किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के नागरिकों द्वारा सांसद, विधायक एवं क्षेत्रीय पार्षद का आभार व्यक्त किया।  इन सडकों के बन जाने से क्षेत्र के नागरिकों को आने जाने में बहुत सुविधा प्राप्त होगी तथा बच्चे व महिलाओं को भी सुविधा होगी जिन्हें अभी बहुत समस्या होती थी।