सांकेतिक
सुनहरा संसार
ग्वालियर मप्र । परिवहन विभाग के बाबूजी अपने जुदा अंदाज के लिए हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं। फिर चाहे अपने धनवल और रसूख के आगे सरकार को झुकाना हो या फिर अपनी मिल्कियत की नुमाइश करने की बात हो, साहब कभी भी पीछे नहीं रहते हैं।
अभी हाल ही में बाबूजी के भतीजे की शादी हुई, जिसमें चुनिंदा लोगों को आलीशान होटल में पार्टी दी गई लेकिन विभाग के आला अधिकारियों को इस बार बाबूजी की मेजबानी नसीब नहीं हुई। उसके बाद आलीशान फिल्म सिटी नुमा गार्डन में महिला संगीत रखा गया, जहां खासमखास को ही बुलाया गया था।
कुछ समय पहले बाबूजी ने 300 बीघा में आलीशान फिल्म सिटी की तर्ज पर फैले फार्म हाउस पर लाखों रुपये उड़ाकर शादी की सालगिरह मनाई। जिसमें विभाग के चुनिंदा अधिकारियों को ही यहां के नजारे देखने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। तब वहां पहुंचे आला हुक्मरानों में से कई लोग तो सच के प्रकाश को देखकर सन्नपात की स्थिति में चले गए थे।
रहीशी नहीं आई महिलाओं को रास
महिला संगीत में आई महिलाओं को गिफ्ट देना आजकल आम बात है। सो महिलाओं ने सोचा कि इतने बड़े आदमी के यहां जाएंगे तो स्वागत, सम्मान के अलावा गिफ्ट भी कीमती मिलेगा। लेकिन शहर से 12,15 किलोमीटर दूर जाने के बाद केवल छोले बटूरे से संतुष्ट रहना पड़ गया। हालांकि बाबूजी ने लगातार नॉनस्टॉप बारूद पर लाखों उड़ा दिए, मगर संगीत कार्यक्रम में आई महिलाओं को खाली हाथ लौटा दिया। इस पर महिलाएं कहती सुनी गईं कि होंगे धन्नासेठ, गरीब भी आजकल खाली हाथ नहीं आने देते।