सुनहरा संसार
फिल्मी दुनिया के बहुचर्चित गाने " झुमका गिरा रे बरेली के बाजार में" 54 साल बाद आज भी लोगों की जुबान पर छाया हुआ है, जिसे अब उप्र सरकार ने खोज निकाला और बरेली में झुमका तिराहे का निर्माण कर दिया।
फिल्म अदाकारा साधना का वह झुमका, जो बरेली के बाजार में खो गया था, उसे तलाश लिया गया है। 1966 में बनी फिल्म 'मेरा साया' का 'झुमका गिरा रे' लोगों के बीच काफी चर्चित रहा है । वहीं अब बरेली में झुमका तिराहे का निर्माण करते हुए यहां एक पोल पर झुमके की आकृति को भी बनया गया है, जो लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। इस तिराहे से गुजरने वाले लोग खास झुमके को देख उसकी तस्वीर लेने से खुद को नहीं रोक पाते हैं। यहां कोई झुमके के साथ सेल्फी लेता है तो कोई इसकी अलग-अलग तस्वीरें अपने कैमरे में कैद करता है।