हथियार बंद बदमाशों से पुलिस ने छह लाख की बकरियां कराई मुक्त, एक बदमाश भी दबोचा

फाइल


सुनहरा संसार 


श्योपुर जिले के  विजयपुर क्षेत्रांतर्गत थाना चिलवानी के जंगल से डकैतों द्वारा हथियारों की नोक पर ग्रामीणों से चोरी की गयी 97 बकरियों को घेराबंदी कर पुलिस ने जंगल से बरामद कर लिया। चोरी गई बकरियों की कीमत करीब 6 लाख रुपये बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि  चिलवानी निवासी श्रीनिवास की उजरपुरा स्थित ख़िरकायी से हथियारों से लैस बदमाशों ने बकरियों को चोरी कर लिया था।

घटना की जानकारी मिलते ही एन्टी डकैत अभियान की सयुंक्त टीम गठित करके  जंगल में सर्चिंग शुरू की गई, सर्चिंग के दौरान पुलिस ने डकैतों की घेराबंदी की तो कुछ बदमाश जंगल का फायदा उठाकर भाग गए। तभी पुलिस ने पीछा करके एक बदमाश पूरन गुर्जर को दबोच लिया जिससे पूछताछ व तलाशी पर उसके कब्जे से एक 315 बोर का कट्टा व 02 जिंदा राउंड जप्त कर चोरी की गई बकरियां बरामद कर ली गई हैं ।