कृषि मेले में ज्योति भावना महिला स्वास्थ्य कल्याण समिति को मिला सम्मान


सुनहरा संसार



ग्वालियर- राजमाता विजयराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय ग्वालियर मध्य प्रदेश प्रायोजक विस्तार निदेशालय कृषि सहकारिता एवं किसान कल्याण विभाग कृषि एवं किसान मंत्रालय भारत सरकार  द्वारा तीन दिवसीय कृषि मेले का आयोजन कृषि महाविद्यालय में आयोजित किया गया। जिसमें कृषि क्षेत्र में कार्य कर रहीं सामाजिक संस्थाओं को आमंत्रित किया गया और उनके द्वारा स्टाॅल लगाकर कृषि से संबंधित जानकारी दी गई।


इस मेले में ज्योति भावना महिला स्वास्थ्य कल्याण समिति द्वारा मशरूम के क्षेत्र में कार्य करने का स्टॉल लगाया गया । समिति की संचालिका श्रीमती ज्योति सिंह चैहान ने बताया कि सेन्ट्रल जेल ग्वालियर में सजायाफ्ता कैदियों द्वारा मशरूम की खेती की जा रही है। साथ ही उनको मशरूम उंगाने की ट्रैनिंग  दी जा रही है। जिससे वह बाहर आकर अपना खुद का रोजगकार कर सकें। कृषि काॅलेज में आयोजित कृषि मेला में ज्योति भावना महिला स्वास्थ कल्याण समिति के सराहनीय कार्य को देखते हुए उनको पुरूस्कृत किया गया तथा मशरूम का स्टाॅल लगाने पर तृतीय स्थान मिला।