मप्र में चिठ्ठी वार, विधायक मेंदोला के पत्र पर  विधायक पाठक ने दिया करारा जवाब


सुनहरा संसार


मध्यप्रदेश में बेशक सर्दी पूरी तरह समाप्त नहीं हुई है परंतु राजनीतिक गर्मी पूरे सवाव पर है।कांग्रेस में सिंधिया की नाराजगी के बीच बीजेपी विधायक रमेश मेंदोला ने कांग्रेस के अंतर कलह पर कटाक्ष करते हुए सिंधिया को पत्र लिखा तो कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक ने (पत्र वार) पलटवार करते हुए मेंदोला को भाजपा के कुशासन और राजकीय कोष कम करने को लेकर मुंह खोलने के लिए हनुमानजी से शक्ति लेने के लिए कहा है।

  गौरतलब है कि सोमवार को भाजपा के इंदौर से विधायक रमेश मेंदोला ने सिंधिया को एक पत्र लिखकर पितृश्वर पर्वत पर आयोजित हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में  आमंत्रित किया था। मेन्दोला ने सिन्धिया को संबोधित करते हुए लिखा था कि हनुमान संकट मोचन के रूप में जाने जाते हैं इसलिए उनके  दर्शन करके अपनी स्थिति भी सुधार लें।

इस पर ग्वालियर  दक्षिण विधानसभा से कांग्रेस के विधायक प्रवीण पाठक ने पत्र का जवाब पत्र से देते हुए रमेश मेंदोला को लिखा कि सिंधिया तथा  कमलनाथ  के बीच किसी भी तरह का विवाद नहीं है, पूरी कांग्रेसी एकजुट है। उन्होंने मेंदोला को मुखातिब होते हुए लिखा है कि आप जागरूक व्यक्ति हैं, इसलिए आप केंद्र सरकार को पत्र लिखकर लगातार राजकीय कोष घटनाने पर पूछें, वहीं पिछली भाजपा सरकार ने जिस तरह से देश को लूटा वह सबके सामने है, इस पर मोन क्यों, यदि हिम्मत नहीं है तो हनुमानजी से शक्ति लेकर प्रदेश हित में मुखर हो जाइए ।

           सिंधिया नहीं जरूर पड़ी तो कांग्रेस का हरेक कार्यकर्ता उतरेगा सड़कों पर 


सड़क पर उतरने का मामला कांग्रेस के अंदर ही इतना तूल पकड़ता जा रहा है कि लगता है अब भाजपा को सरकार का विरोध करने की जहमत उठाने की जरूरत ही नहीं है। आज सिंधिया के खास सिपाहियों में शुमार केबिनेट मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने भी कह दिया है कि महाराज ने सरकार को आगह किया है यदि सड़क पर उतरने की नौबत आई तो महाराज अकेले नहीं उतरेंगे पूरी कांग्रेस उतरेगी ।