मॉब लिचिंग मामले में नगर निरीक्षक सहित 5 अन्य निलंबित

फाइल


सुनहरा संसार - 


मध्य प्रदेश के धार जिले में बुधवार को मॉब लिंचिंग के मामले में एक व्यक्ति की मौत हो  गई थी तथा छह लोग घायल हुए थे। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया भी किया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के लिए  एसआईटी का गठन कर दिया गया है। वहीं शासन द्वारा मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में मनावर पुलिस थाना के नगर निरीक्षक सहित छह पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। ज्ञात हो कि अपना पैसा वसूलने पहुंचे किसानों पर गांव के लोगों ने बच्चा चोरी की अफवाह फैलाकर हमला कर दिया था।