सुनहरा संसार
केंद्र सरकार द्वारा संचालित की जाने वाली योजना प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में म.प्र को सफलता मिली है जहां उसका प्रदर्शन अन्य राज्यों की अपेक्षा अव्वल साबित हुआ है।
इस कार्यक्रम का आयोजन नई दिल्ली में किया गया जहां केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी नें मध्यप्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी को पुरूस्कृत किया गया। इमरती देवी के साथ मुख्य सचिव अनुपम राजन और इंदौर के जिला कलेक्टर लोकेश जाटव मौजूद रहे।
हाल में जारी हुई रैंकिग में मध्यप्रदेश को इस सूची में पहला स्थान प्राप्त हुआ है साथ ही अपनी स्वच्छता के लिए जाना जाने वाला शहर इंदौर प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के लिए सर्वश्रेष्ठ जिले के रूप में चुना गया है। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के लिए विशेष तौर पर 2 दिसंबर से 8 दिसंबर 2019 का सप्ताह मनाया गया था।
दरअसल, इस योजना का उद्देश्य उन महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करनें का है जो मजदूरी या अन्य दैनिक कार्य कर घर चलाती है तथा गर्वावस्था के समय उनके आर्थिक और पोषण का ध्यान रखा जाए ,इसी के लिए उन्हे सहायता राशि उपलब्ध कराई जा रही है।
ऐसे मिला प्रथम स्थान
इस कल्याणकारी योजना में प्रदेश की कुल 14 लाख 55 हजार 501 महिलाओं को शामिल किया गया । इस योजना में कुल 5 हजार की आर्थिक राशि की सहायता प्रदान की जाती है जिसमें पहली किश्त का भुगतान पंजीयन के समय 1 हजार की राशि, दूसरी किश्त ,गर्भावस्था के दौरान 2 हजार की राशि
और तीसरी किश्त का भुगतान बच्चे के जन्म के समय खान-पान के लिए दिए जाते हैं ।