सुनहरा संसार
श्योपुर मप्र। क्षेत्रीय विधायक बाबू जण्डेल एवं कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल की उपस्थिति में जय किसान फसल ऋण माफी योजना के अतर्गत भरे गये गुलाबी आवेदन (पिंक-1) पत्रो की आॅनलाइन फीडिंग के बाद प्रकरण स्वीकृति के लिए बैठक की गई।
बैठक में क्षेत्रीय विधायक बाबू जण्डेल ने कहा कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार ऐसे किसान जो ऋण माफी योजना का लाभ लेने से वंचित रह गये है। साथ ही फार्म भरने से विगत वर्ष छूटे हुये किसानो के द्वारा जो फार्म माह जनवरी 2020 में जमा किये है। उन किसानों को ऋण माफी का लाभ दिया जावेगा। बैठक में उपसंचालक कृषि पी गुजरे, एलडीएम सुरेन्द्र पाठक, नोडल आफीसर सीसीबी मातादीन डण्डोतिया, क्षेत्र संयोजक आजाक एमपी पिपरैया, एसएलआर अनिल शर्मा, अन्य विभागीय अधिकारी एवं समिति के सदस्य उपस्थित थे।
कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने कहा कि जय किसान फसल ऋण माफी योजना में 15 जनवरी से 31 जनवरी 2020 तक जिले की जनपद पंचायत श्योपुर, कराहल, विजयपुर में गुलाबी आवेदन (पिंक-1) की आॅनलाइन फीडिंग का कार्य कराया गया है। जिसमें श्योपुर जनपद के माध्यम से 888, कराहल द्वारा 231 एवं विजयपुर के माध्यम से 248 कुल 1367 पिंक-1 आवेदनो को स्वीकृत किया गया है।