अॉप्रेशन लोटस- हॉर्स ट्रेडिंग के बहाने भाजपा को घेरने वाले दिग्विजय सिंह खुद घिरे उमंग के वार से

 


 


 


 


 


 



फाइल फोटो 


सुनहरा संसार 


मध्य प्रदेश में कांग्रेस सरकार को अस्थिर करने को लेकर भोपाल से दिल्ली तक सियासी दांव-पेंच का ड्रामा पूरे शबाब पर है। सिंधिया को छोड़कर प्रदेश के बड़े नेताओं का एक पैर भोपाल में तो एक पैर दिल्ली में है, ऐसे में वन मंत्री उमंग सिंघार ने ट्वीट करके इसे राज्यसभा जाने की लड़ाई बताकर कांग्रेस के बयान वीरों को बगलें झांकने के लिए मजबूर कर दिया।


हॉर्स ट्रेडिंग और विधायकों की खरीद फरोख्त की खबरों के बीच वन मंत्री उमंग सिंघार ने ट्वीट करते हुए अपनी ही पार्टी के नेताओं पर करारा तंज कस डाला, जिसका सीधा हमला कांग्रेस के चाणक्य कहे  जाने वाले दिग्विजय सिंह पर है । सिंघार ने लिखा- 'माननीय कमलनाथ जी की सरकार पूर्ण रूप से सुरक्षित है। यह राज्यसभा में जाने की लड़ाई है, बाकी आप सब समझदार हैं। लगातार चल रही बयानबाजी में सिंधिया पूरी तरह से चुप्पी साधे हुए हैं, इसके अलावा भी उनके समर्थक किसी मंत्री ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। लेकिन अब उमंग सिंघार का यह ट्वीट भाजपा के लिए हथियार तो कांग्रेस के लिए फांस का काम करेगा। श्री सिंघार सिंधिया समर्थक माने जाते हैं और पहले भी कई बार वे दिग्विजय सिंह पर सीधा हमला करके उन्हें घेर चुके हैं। वहीं पलटवार के लिए तैयार बैठे भाजपा प्रदेश प्रवक्ता लोकेंद्र पाराशर ने रिट्वीट करते हुए लिखा है कि "तमाचा है उन लोगों पर जो आरोप हमारे ऊपर लगा रहे थे...अब कांग्रेसी बताएं कि कमलनाथजी की सरकार को "राजा" गिराना चाहता है या "महाराजा"।