ज्योतिरादित्य के भाजपा में जाने को लेकर राहुल गांधी ने कहा, जल्द होगा गलती का अहसास


सुनहरा संसार 


कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा है कि हम बचपन से साथ पले-बढ़े हैं इसलिए मैं उन्हें अच्छे से जानता हूं। उन्होंने राजनीतिक भविष्य से डर कर यह निर्णय लिया है, लेकिन उन्हें जल्द ही अपनी गलती का अहसास हो जाएगा। 


देश की आर्थिक स्थिति को लेकर मीडिया से मुखातिब होते हुए राहुल गांधी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के भाजपा में शामिल होने पर निशाना साधते हुए कहा कि , 'यह एक विचारधारा की लड़ाई है, मैं ज्योतिरादित्य सिंधिया को भलीभांति जानता हूं। उनके साथ मेरी दोस्ती पुरानी है, इस दौरान उन्होंने अपने बचपन पर रोशनी डालते हुए कहा कि हम दोनों एक साथ कॉलेज में पढ़े हैं. वो अपने राजनीतिक भविष्य को लेकर डरे हुए थे, लिहाजा उन्होंने अपनी विचारधारा को जेब में रख दिया और आरएसएस के साथ चले गए, हालांकि उन्होंने जो किया है, उसका उन्हें बहुत जल्द अहसास हो जाएगा।