फाईल
सुनहरा संसार
लोगों की लापरवाही की बजह से कोरोना वायरस संक्रमण हर दिन तेजी से फैलता जा रहा है। देश में शनिवार को 1117 नए मामले सामने आ चुके हैं। सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 30 पॉजिटिव मिले। इसके बाद कर्नाटक-उत्तर प्रदेश में 12-12, दिल्ली में 9, केरल में6, तेलंगाना में 6, गुजरात में 8, जम्मू कश्मीर में 13, मध्य प्रदेश में 5 , राजस्थान-तमिलनाडु में 4-4, अंडमान निकोबार में 3, प.बंगाल में 2 और छत्तीसगढ़-उत्तराखंड में 1-1 संक्रमित मिले। यह आंकड़ेcovid19india.org वेबसाइट के अनुसार है। वहीं, भारत सरकार स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों में संक्रमण के अब तक918 मामले सामने आए हैं, इनमें से 819 एक्टिव केस हैं। गृह मंत्रालय ने राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से कहा है कि 21 दिन के लॉकडाउन के दौरान बेघरों और दूसरे राज्यों के मजदूरों के लिए रहने की अस्थायी व्यवस्था और खाने, कपड़े और दवा का इंतजाम करें। इसके लिए राज्य आपदा कोष की राशिका उपयोग किया जाए। इस बीच, शनिवार को दो लोगों की केरल और गुजरात में मौत हुई है |