सुनहरा संसार
प्रधानमंत्री द्वारा कोरोना वायरस को हराने के लिए लोगों से स्वेक्षिक जनता कर्फ्यू लगाने की अपील की थी, जिसका ग्वालियर असर पूरी तरह दिखाई दिया | प्रशासन की समझाइस के बाद आज सुबह से लोगों ने अपने घरो में रहकर ग्वालियर को मुकम्मल बंद रखने मे अहम भूमिका निभाई |
शासन और पुलिस प्रशासन अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए मुस्तेद है तो चिकित्सक अस्पतालों मे मोर्चा संभाले हुए हैं | वहीं एडीएम और एडिशनल एसपी पूरे शहर का भ्रमण कर लोगों को घर पर ही रहने की समझाइश दी जा रही है| उसका असर आज जनता कर्फ्यू में शहर की सड़कों पर साफ दिखाई दिया , महाराज बाड़ा ,फूलबाग हर कही सड़कों पर सन्नाटा पसरा दिखाई दिया | आज आवश्यक वस्तुओं को छोडकर सभी प्रतिष्ठान और दुकानें पूरी तरह से बंद है आम पब्लिक ने भी जनता कर्फ्यू का भरपूर साथ दिया है और लोग अपने निवास पर रहकर कोरोना से लड़ने में प्रशासन का साथ दे रहे हैं | जनता ने भी अपनी सुरक्षा और स्वास्थ्य के लिए घर पर ही रहना उचित समझ कर शहर से कोरोना को भगाने के लिए मुकम्मल बंद का पूरी तरह साथ दिया |