सीएम की बैठक में सिंधिया समर्थक मंत्रियों के न पहुंचने से फिर गर्माई सियासत


सुनहरा संसार 


मप्र में सियासी संकट के बीच मुख्यमंत्री निवास पर सीएम कमलनाथ द्वारा मंत्रियों के साथ चर्चा के लेकिन बैठक बुलाई मगर  सिंधिया समर्थक मंत्री बैठक से नदारद ही नहीं रहे बल्कि सिंधिया समर्थक मंत्रियों द्वारा राजस्व मंत्री के निवास पर बैठक कर सियासी घटनाक्रम को लेकर रणनीति  तैयार की गई, इसको लेकर सियासत फिर से गर्मा गई है। 


सूत्रों के मुताबिक हॉर्स ट्रेडिंग के संबंध में विधायकों और पूरे घटनाक्रम पर नजर रखने के लिए मुख्यमंत्री ने आज अपने निवास पर मंत्रियों की बैठक बुलाई थी। लेकिन सिंधिया समर्थक  राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट, खाद्य मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर बैठक में नहीं पहुंचे। जबकि आज सुबह भोपाल पहुंचने पर तीनों के बीच राजस्व मंत्री के बंगले पर बैठकर सियासी घटनाक्रम को लेकर चर्चा भी हुई। लेकिन मुख्यमंत्री द्वारा बुलाई गई बैठक में शामिल न होना और इस पूरे घटनाक्रम पर कांग्रेस के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया का मौन साध लेना कांग्रेस सरकार के किसी अशुभ संकेत से कम नहीं है। हालांकि मीडिया से मुखातिब होते हुए खाद्य मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि जहां तक बैठक की बात है, हम लोगों की अलग से कोई बैठक नहीं हुई है,  हम सरकार के साथ हैं, हम जनता के काम में व्यस्त हैं, हम भी तो सरकार का हिस्सा हैं।