ट्रेक्टर ट्राली ने गिर कर खोज निकाला 300 साल पुराना राजशाही महल

सआभार गूूगल


सुनहरा संसार 


भिंड जिले के गोहद शहर में निर्माणाधीन पार्क में साफ-सफाई के दौरान जमीन में ट्रॉली धसक जाने से जमीन के नीचे सैकड़ों साल पुराना  महल निकल आया है। इस महल को राजा भीम सिंह राणा के मंत्री राजधर सिंह का बताया जा रहा है। 

दरअसल सोमवार को इस जमीन पर पार्क का निर्माण कार्य चल रहा था  इसी दौरान एक ट्रॉली पटिया टूट जाने से अचानक जमीन के नीचे धसक गई। उतर कर नीचे झांकने पर कुछ और ही दिखाई दिया। यदि ट्रॉली नहीं धसकती ऐतिहासिक धरोहर का ये नजारा शायद ही कभी जगजाहिर  होता। जमीन के नीचे निकले इस महल के अदंर राजशाही  कचहरी और दीवान-ए-खास भी बना हुआ है जिसे जानकार  300 साल से अधिक पुराना बता रहे हैं, जिसके ऐतिहासिक तथ्यों की पड़ताल की जा रही है।