सुनहरा संसार
कोरोना से लड़कर शहीद हुए उज्जैन के तत्कालीन थानाप्रभारी(टीआई) यशवंत पाल की बेटी अब खाकी वर्दी पहनकर प्रदेश की सेवा करेंगी। प्रदेश के गृह मंत्री जब फाल्गुनी को नई जिम्मेदारी की बधाई दे रहे थे उस वक्त भावुक बेटी के मुंह से जी जी के अलावा दूसरा शब्द नही निकल रहा था |
मध्यप्रदेश के गृह एवं लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने सुबह यशवंत पाल की बेटी फाल्गुनी पाल से वीडियो कॉल के जरिए बात की और अगले हफ्ते सब इंस्पेक्टर के पद पर ज्वाइन होने की बधाई दी साथ ही उनके पिता की शहादत को भी याद किया ।
उन्होंने मुख्यमंत्री के माध्यम से अनुकंपा नियुक्ति दिए जाने पर उनको समाज और प्रदेश की सेवा के लिए बधाई और आशीर्वाद भी दिया। गृहमंत्री से बातचीत के दौरान फाल्गुनी पाल भावुक हो गईं। बता दें कि टीआई पाल को 6 अप्रैल को कोराेनासंक्रमण की पुष्टि हुई थी तथा 16 दिन संघर्ष के बाद 21 अप्रैल की सुबह कोरोना से लड़ते हुए शहीद हो गए थे।
मंत्री मिश्रा ने फाल्गुनी का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि जो हो चुका है, उसे वापस नहीं लाया जा सकता, लेकिन अब उन्हें सब इंस्पेक्टर बनकर न केवल अपने परिवार की मदद करनी है, बल्कि इस प्रदेश की सेवा भी करनी है। जवाब में भावुक फाल्गुनी गृहमंत्री से जी जी करती रही ।
मंत्री मिश्रा ने फाल्गुनी का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि जो हो चुका है, उसे वापस नहीं लाया जा सकता, लेकिन अब उन्हें सब इंस्पेक्टर बनकर न केवल अपने परिवार की मदद करनी है, बल्कि इस प्रदेश की सेवा भी करनी है। जवाब में भावुक फाल्गुनी गृहमंत्री से जी जी करती रही ।