पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री सिंधिया के प्रयास से कपिल की बॉडी आज दुबई से भारत पहुंचेगी


सुनहरा संसार


कोविड-19 वायरस संक्रमण की वजह से एक माह से भी अधिक समय से दुबई में ग्वालियर के व्यवसायी परिवार के सदस्य कपिल गर्ग का शव लावारिस रखा हुआ है , यह मामला जैसे ही पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की जानकारी में आया तो उन्होंने विदेश मंत्रालय एवं भारतीय दूतावास से संपर्क कर इस शव को ग्वालियर लाए जाने के प्रयास किए। इन प्रयासों के बाद कपिल का शव कार्गो विमान से मंगलवार की रात दिल्ली आ जाएगा। तत्पश्चात बुधवार 6 मई को सुबह एंबुलेंस से ग्वालियर लाया  जाएगा।

बता देें कि कपिल दुबई की इंडिका कंपनी में बतौर सीए कार्यरत थे  जिनकी एक अप्रैल को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। उसके बाद से  कपिल का शव मुर्दाघर में रखा हुआ था। इधर ग्वालियर में उनके परिजन कपिल की बॉडी को लाने के तमाम प्रयास कर चुुुकेे थे लेकिन शव को भारत नहीं ला पा रहे थे | इसी बीच कपिल के बड़े भाई भगवती गर्ग  ने  रिश्तेदारों के जरिए पूर्व केंद्रीय मंत्री सिंधिया से मदद मांगी। जिस पर श्री सिंधिया की पहल पर दुबई में समाजसेवी संस्था संचालित कर रहे गिरीश पंत के सहयोग से कपिल के शव को भारत लाया जा रहा है। भगवती गर्ग ने इसके लिए श्री सिंधिया को धन्यवाद ज्ञापित किया है। उन्होंने बताया कि मंगलवार की रात कपिल का शव दिल्ली आ जाएगा, तत्पश्चात एंबुलेंस से बुधवार को सुबह 8 बजे ग्वालियर आएगा।