सुनहरा संसार
मध्यप्रदेश परिवहन विभाग में पदस्थ संयुक्त परिवहन आयुक्त एमपी सिंह का सेवाकाल आज 30 जून को पूर्ण हो गया। इस अवसर पर परिवहन आयुक्त कार्यालय में उनकी विदाई का कार्यक्रम रखा गया, जहां सभी ने उनके मिलनसार व्यवहार और कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए स्मृति चिन्ह देकर विदा किया।
ज्ञात हो कि संयुक्त परिवहन आयुक्त महेश प्रताप सिंह ने परिवहन निरीक्षक के तौर पर विभाग में सेवा आरंभ की थी। इस दौरान प्रदेश के तमाम चेकपोस्टों पर पदस्थ रहे। वहीं जब क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी के रूप में पदोन्नत हुए तो कई जिलों में निर्विवाद सेवाएं दी। यही नहीं शासन ने उनकी बौद्धिक क्षमता तथा टीम के साथ बेहतर तालमेल से कठिन कार्य को सहज तरीके से हल करने की कला का सम्मान करते हुए संयुक्त परिवहन आयुक्त की जिम्मेदारी से एक बार नहीं बार-बार नवाजा जिस पर वह हर बार खरे साबित हुए।
30 जून 2020 को उनका कार्यकाल पूर्ण हुआ तथा शाम के समय सादगी के साथ विदाई कार्यक्रम रखा गया, जिसमें आरटीओ कार्यालय तथा परिवहन आयुक्त कार्यालय के स्टाफ ने भावभीनी विदाई दी।
इस अवसर पर अपर परिवहन आयुक्त (प्रवर्तन) अरविन्द सक्सेना के अलावा अन्य अधिकारीगण एल एन सुमन, अरुण कुमार, सिंह, आरपीएस चौहान, रिंकू शर्मा, अर्चना परिहार, मधू सिंह, रूप कुमार शर्मा, सचदेव सिकरवार, राजेन्द्र सोनी, अजीत बाथम, प्रवीण नाहर एवं अन्य स्टाफ ने श्री सिंह को स्मृति चिन्ह देकर विदा किया।