सेनिकों की धरती के सम्मान के लिए अडे़ विधायक कुशवाह


सुनहरा संसार 


 वीर भूमि के नाम से मशहूर भिंड जिले में सेनिक स्कूल बनाये जाने के लिए लंबे समय से मांग की जा रही थी। वहीं जब स्थल निरीक्षण की बात आई तो ग्वालियर की सीमा से सटे मालनपुर में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को भूमि दिखाई गई। इसको लेकर भिंड विधायक संजीव सिंह कुशवाह ने मुखर विरोध करते हुए सेनिक स्कूल को भिंड मुख्यालय पर बनाए जाने की बात कही। 


जिले का शायद ही कोई ऐसा गांव हो जिससे सेनिक न निकला हो, आज भी यहां के युवाओं में अन्य सेवाओं से कहीं ज्यादा सरहद पर जाकर दुश्मन को सबक सिखाने का जुनून सवार रहता है। यही कारण है कि भिंड बसपा विधायक संजीव कुशवाह ने सरकार को बचन की याद दिलाते हुए सेनिक स्कूल को भिंड मुख्यालय पर बनाए जाने की बात कही है। श्री कुशवाह का कहना है कि मालनपुर में सेनिक स्कूल बनने से जिले का नाम तो होगा मगर लाभ नहीं मिलेगा। उन्होंने कहा कि लंबे समय से भिंड में सेनिक स्कूल की मांग उठाई जा रही थी, लेकिन बीच में कांग्रेस सरकार आने के बाद मामला शांत हो गया था।


अब भाजपा की सरकार वापस आई तो स्कूल बनाने के मामले को फिर से गति मिली है लेकिन भिंड के नाम पर मालनपुर में सेनिक स्कूल मंजूर नहीं है। विधायक संजीव सिंह कुशवाह का कहना है कि अपने क्षेत्र के विकास और यहां की जनता को रोजगार मिले, इसके लिए मैं केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर एवं केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मिलकर अपनी बात रखूंगा और सेनिकों के सम्मान की खातिर सेनिक स्कूल की सौगात भिंड में ही लाऊंगा।